सतपुली में सब्जी व्यापारी और कोटद्वार में ट्रक चालक ने फंदे से लटक कर दे दी जान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली। नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र के अन्तर्गत बीएल रोड निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं नगर पंचायत सतपुली
बाजार में सब्जी व्यापारी ने अपनी दुकान में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप
दिया। कोटद्वार में अभी तक एक महिला समेत नौ लोग आत्महत्या कर चुके है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से समाज का बुद्धिजीवी वर्ग चिंतित है।
संजय के पिता बूटी सिंह ने बताया कि रोज की तरह संजय मंगलवार को सुबह 6 बजे अपनी दुकान खोलने के लिए घर से निकला, लेकिन किसे विश्वास था
कि अब वह वापस नहीं लौटेगा। थानाध्यक्ष त्रिभुवन रौतेला ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे सूचना मिली कि 42 वर्षीय संजय सिंह रावत पुत्र बूटी सिंह
निवासी सतपुली बाजार ने अपनी दुकान के अन्दर वाले कमरे में छत पर खुंटी पर रस्सी से लटककर आत्महत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व
मृतक के शव को फंदे से निकालकर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेज दिया। थानाध्यक्ष ने
बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है और घटनास्थल मृतक की दुकान से किसी भी प्रकार का कोई नोट नहीं मिला। मौके
पर एसआई कैलाश चन्द्र सेमवाल, कांस्टेबल प्रकाश, देशराज, कुलदीप सिंह, तेज प्रताप आदि मौजूद रहे।
वहीं बीएल रोड निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना कोटद्वार के एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि गत सोमवार देर सांय
सूचना मिली की केदार मोहल्ला बीईएल रोड निवासी 23 वर्षीय आकाश सैनी पुत्र राजेश सैनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर
पहुंची। पुलिस ने शव को उतारकर कब्जे में ले लिया। एसएसआई ने बताया कि मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के
सुपर्द कर दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला पाया है। मृतक ट्रक डाईवर था और चार-पांच दिन पहले ही किराये के मकान में रहने आया हुआ
था।