मास्क न पहनने वाले 350 लोगों के काटे चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोविड गाइड लाइन का पालन कराने के लिए पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। पिछले दो दिन में पुलिस ने मास्क न पहनने वाले 800 लोगों के चालान किये है। गत मंगलवार को भी पुलिस ने मास्क न पहनने वाले 350 लोगों के चालान काटे है।
कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 3 मई तक कफ्र्यू लगाया गया है। दोपहर दो बजे तक केवल मेडिकल स्टोर, दूध, सब्जी, फल, राशन सहित आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानों व कार्यालयों को खोला जायेगा। सांय 7 से सुबह 5 तक कफ्र्यू रहेगा। कोविड गाइड लाइन और कफ्र्यू का पालन कराने के लिए पुलिस सख्त नजर आ रही है। हालांकि पुलिस की यह सख्ती बाजार में ही नजर आ रही है। निगम के ग्रामीण क्षेत्रों के वार्डों में रात के समय भी लोग बिना मास्क के घूमते हुए आसानी से दिखाई दे रहे है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को देखकर तो कहीं भी नहीं लग रहा है कि कोविड की रोकथाम के लिए कफ्र्यू लगाया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। गत सोमवार को भी मास्क न पहनने वाले 350 लोगों के चालान किये गये है। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 75 वाहनों के चालान किये गये है। कोतवाल ने लोगों से कोविड गाइड लाइन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।