ऑक्सीजन की कालाबाजारी का पुलिस ने किया भंडाफोड
-निजी अस्पताल के मैनेजर समेत कुल 6लोगों पर मुकदमा दर्ज
देहरादून। पटेलनगर थाने की पुलिस ने ऑक्सीजन की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक निजी अस्पताल के मैनेजर समेत कुल छह लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि अस्पताल के लिए जा रहे ऑक्सीजन टैंकर से इन सभी ने साजिश के तहत अवैध तरीके से छोटे सिलेंडर में ऑक्सीजन की रिफिलिंग करते हुए पकड़े गए। पटेलनगर थानाध्यक्ष प्रदीप राणा ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से रात में सूचना मिली कि ग्रीन पार्क कॉलोनी निरंजनपुर में कुछ लोगों द्वारा ऑक्सीजन की कालाबाजारी की जा रही है। इसके आधार पर पुलिस ने यहां रात के दौरान ही छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने देखा कि ऑक्सीजन का एक टैंकर संख्या यूपी 83 एटी 0253 से वाहन यूके 07 सीए 9626 (छोटा हाथी) में रखे हुए एक 237 लीटर के सिलेंडर में ऑक्सीजन की अवैध रिफिलिंग की जा रही है। मौके पर मिले युवकों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान युवकों ने पुलिस को बताया कि ये टैंकर अरिहंत अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई करती है। वहां के मैनेजर के कहने पर पर वे लोग प्रिंस चौक स्थित एक ऑक्सीजन सप्लायर के सिलेंडर में ऑक्सीजन की रिफिलिंग कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद कुल छह लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की।
इनपर हुई कार्यवाही: पटेलनगर थाने की पुलिस ने आसिक अली पुत्र मजूर हसन निवसी 151 जीएमएस रोड कांवली गांव (चालक छोटा हाथी), इंद्रवीर सिंह राणा पुत्र वीरसैन राणा निवासी 25 ईसी रोड (मैनेजर अरिहंत अस्पताल), सुमित वर्मा पुत्र विरेंद्र कुमार वर्मा निवासी 66 ग्रीन पार्क निरंजनपुर (ऑक्सीजन सप्लायर), आदित्य वर्मा निवासी ग्रीन पार्क (ऑक्सीजन सप्लायर), विजय कुमार पुत्र रामवीर निवासी 89 प्रकाश विहार धर्मपुर (टैंकर मालिक) तथा विनोद पुत्र राजपी निवासी बरोला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के खिलाफ कार्यवाही की है।