पौड़ी गढ़वाल के कई ग्रामीण क्षेत्र बन रहे हैं हॉटस्पॉट, फिर आये 299 नये कोरोना संक्रमित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को जिले में 299 नये कोरोना संक्रमित पाये गये है। जबकि एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हुई है। एक दिन में 332 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट गये है।
पौड़ी जिले में कोरोना कफ्र्यू भी कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में नाकाम साबित हो रहा है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दुगड्डा ब्लॉक में 78, द्वारीखाल ब्लॉक में 16, एकेश्वर ब्लॉक में 6, जयहरीखाल ब्लॉक में दो, कल्जीखाल ब्लॉक में 12, खिूर्स ब्लॉक में 46, कोट ब्लॉक में 5, पाबौ ब्लॉक में 27, पौड़ी ब्लॉक में 53, रिखणीखाल ब्लॉक में 25, थलीसैंण ब्लॉक में एक और अन्य जिलों व राज्यों के 29 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। अब तक जिले में 11796 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। जिसमें से 7792 मरीज ठीक हुए है। वर्तमान में 3977 कोरोना के एक्टिव केस है। जिसमें से 2682 पौड़ी गढ़वाल और 983 अन्य जिलों व राज्यों के है। जबकि 212 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के पास गलत जानकारी दर्ज कराई है। पौड़ी गढ़वाल में 1592 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में है। सीएमओ ने बताया कि राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित 61 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है। इस सप्ताह अभी तक 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पौड़ी गढ़वाल में अब कोरोना वायरस की वजह से 127 लोगों की मौत हो चुकी है।
332 कोरोना संक्रमितों ने जीती जंग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में एक दिन में 332 कोरोना संक्रमित मरीजों ने जंग जीत ली है। वह स्वस्थ होकर घर लौटे गये है। पिछले चार दिन में 1286 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर पहुंच गये है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल में पिछले चार दिन में लगभग 1030 लोग कोरोना संक्रमित हुए है। जबकि 1286 कोरोना संक्रमित ठीक हुए है। पौड़ी गढ़वाल में कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे है। हालांकि बड़ी संख्या में लोग कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ भी हो चुके हैं। पौड़ी जिले में जहां गत शनिवार को 140, रविवार को 292, सोमवार को 299 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये थे, वहीं मंगलवार को भी 299 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आये थे। जबकि शनिवार को 290, रविवार को 365, सोमवार को 299 और मंगलवार को 332 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य हुए है।