मेडिकल कालेज व स्वास्थ्य विभाग पौड़ी के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने खोला पिटारा
राजीव खत्राी
पौड़ी। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने पौड़ी स्वास्थ्य विभाग व राजकीय मेडिकल कालेज के लिए मदद का पिटारा खोल दिया है। फाउंडेशन करीब दो करोड़ की विभिन्न मशीने व अन्य सुविधाएं दे रहा है। फाउंडेशन ने कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी व सीएमओ से इस संबंध में बात की थी। जिस पर जिलाधिकारी व सीएमओ ने जनपद की आवश्यकताओं के बारे में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अधिकारियों को बताया था।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के गढ़वाल प्रभारी जगमोहन कठैत ने बताया कि मशीनों को खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही मेडिकल कालेज व पौड़ी स्वास्थ्य विभाग को मशीने उपलब्ध करा दी जाएंगी। पौडी जनपद में अब मरीजों को आक्सीजन की कमी से नहीं जूझ्ना होगाा। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन पौड़ी स्वास्थ्य विभाग को 90 आक्सीजन कंसेटेटर देने जा रहा है। जो जनपद के विभिन्न सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जाएंगे। इसके अलावा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन 24 सौ पल्स आक्सीमीटर भी देगा। जिन्हें जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को भी दिया जाएगा। जिससे कि ग्राम पंचायत स्तर पर भी गंभीर रोगियों की पहचान हो सके। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन राजकीय मेडिकल कालेज को कुछ मशीने दे रहा है। जिनमें एक आरटीपीसीआर मशीन, एक आरएनए अस्ट्रक्शन मशीन व 30 आक्सीजन कंसेटेटर शामिल हैं। ऑक्सीजन कंसेटेटर प्रति मिनट 10 लीटर की छमता वाले हैं। इन सभी उपकरणों की कीमत करीब दो करोड है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने पिछले वर्ष कोरोना संक्रमणकाल में भी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को करीब डेढ़ करोड की लागत से मशीनों सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई थी। एपीएफ ने प्रशासन के सहयोग की इच्छा जताई थी। इस संबंध में कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे से वार्ता हुई थी। एपीएफ गढ़वाल प्रभारी जगमोहन कठैत ने बताया कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कुछ आवश्यकताएं बताई थी। जिसके आधार पर कुछ मशीने व अन्य वस्तुएं खरीदी जा रही हैं। जिन्हें जल्द मेडिकल कालेज व स्वास्थ्य विभाग को दे दिया जाएगा।
वहीं जनपद पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि यह सभी बहुत ही महत्वपूर्ण व आवश्यक उपकरण है। सहयोग के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का बहुत-बहुत धन्यवाद।