अनापत्ति पत्र को भटक रहे समिति के सदस्य
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीरोंखाल के बैजरो में मंदिर समिति के पंजीकरण के लिए ग्रामीण तहसील के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन, अनापत्ति पत्र उपलब्ध करवाने के नाम पर उन्हें गुमराह किया जा रहा है।
जय दरिया देव मंदिर समिति बैजरो के अध्यक्ष डा. हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अक्टूबर 2023 में मंदिर समिति का पंजीकरण किए जाने के लिए उन्होंने अनापत्ति पत्र उपलब्ध करवाने के लिए थलीसैंण तहसील में आवेदन किया था। जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने इस संबंध में क्षेत्रीय पटवारी को आख्या प्रस्तुत करने को कहा था। आख्या में बताया गया कि मंदिर पर्यटन विभाग की जमीन पर है, इसलिए इस संबंध में पर्यटन विभाग से अनापत्ति लेनी आवश्यक है। बताया कि इस संबंध में पर्यटन विभाग को पत्र भेजा गया। लेकिन, अब तक कोई जवाब नहीं मिला। ग्रामीण व समिति के सदस्य लगातार तहसील के चक्कर काट रहे हैं। हर बार जवाब मिलता है कि संबंधित फाइल अब तक पर्यटन विभाग के पास है। जबकि, पर्यटन विभाग से संपर्क करने पर कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिल रहा। समिति के सचिव बीएस रावत ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जल्द समस्या के निराकरण के निर्देश दिए थे। लेकिन, अब तक समस्या जस की तस बनी हुई है। जिला पर्यटन अधिकारी केएस नेगी ने बताया कि पर्यटन अधिकारी अनापत्ति पत्र जारी करने को अधिकृत नहीं है। बताया कि इस संबंध में अपर मुख्याधिकारी को पत्र भेजा गया है। अनुमोदन मिलने पर अनापत्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। थलीसैण की उपजिलाधिकारी नुपूर वर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।