आवारा पशुओं की सेवा के लिए भाजपाई आये आगे
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। भाजपाईयों ने मुख्यालय पौड़ी में पालिका प्रशासन के सहयोग से आवारा पशुओ के लिए पानी व चारा पत्ती की व्यवस्था जुटाई है। उनका कहना है कि कोरोना कफ्र्यू के चलते आवारा पशुओ का जीवन संकट में है, जिन्हें पानी व चारे की भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि बेजुबां जानवरों की सहायता के लिए यह व्यवस्था लगातार जारी रहेगी।
बुधवार को भाजपा के जिला महामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल व पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम के नेतृत्व में शहर के आवारा पशुओं के लिए पानी व चारे की व्यवस्था की गई। मुख्यालय पौड़ी में लक्ष्मी नारायण मन्दिर के समीप, बस स्टेशन, पुराने पिक्चर हाल, धारा रोड, अपर बाजार, एजेन्सी चौक, सिविल लाइन और माल रोड पर विकास मार्ग के समीप एक-एक पानी के ड्रमों व हरे चारे की व्यवस्था की गई। जिला महामंत्री बड़थ्वाल ने बताया कि कोविड कफ्र्यू के बाद शहर के आवारा पशुओं को चारे के संकट से जूझना पड़ रहा था। इन बेजुबां जानवरों के लिए सहायता देने को लेकर कदम उठाया गया है, जो निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने शहरवासियों से दिनभर की बची खाद्य सामग्री नजदी के ड्रम में डालने की अपील की है। सहयोग करने वालो में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष क्रान्ति किशोर नेगी, आशीष जदली, आकाश चौहान आदि मौजूद रहे।