सीएम कल चमोली जिले में करेंगे कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कल शनिवार को चमोली जिले में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों के कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम का निरीक्षण करेंगे।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कल शनिवार को हैलीकाप्टर से पुलिस लाईन गोपेश्वर पहुॅचेंगे। इसके बाद जिला चिकित्सालय गोपेश्वर का निरीक्षण करेंगे। यहां से कार द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को कोविड-19 के बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पुलिस लाइन गोपेश्वर से हैलीकाप्टर द्वारा रूद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे। जनपद भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ उच्च शिक्षा राज्य मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और सीएम के प्रमुख सलाहकार आरबीएस रावत रहेंगे।