मीडिया और प्रशासन को अलग-अलग सूचनाएं दे रहा मेडिकल कालेज
– स्वास्थ्य विभाग को 222 ऑक्सीजन बैड तो मीडिया को बता रहा 161
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कालेज से कोविड संबंधी सूचनाओं में भी भिन्नता है। मेडिकल कालेज प्रशासन व मीडिया को अलग-अलग सूचनाएं दे रहा है। जिससे भ्रम की स्थिति बनी हुई है। मेडिकल कालेज की कार्यप्रणाली पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। अब यहां से कोविड संबंधी सूचनाएं भी सवालों के घेरे में हैं। मेडिकल कालेज से कोविड संबंधी सूचनाएं सीएमओ कार्यालय सहित प्रतिदिन मीडियाकर्मियों को भी दी जाती हैं, लेकिन इन दोनों सूचनाओं में भिन्नता होने से मीडियाकर्मी इस अमंजस में है। मीडियाकर्मियों को दी जाने वाली सूचनाओं में कोविड अस्पताल श्रीकोट में कोविड मरीजों के लिए 161 आक्सीजन बैड हैं, जिनमें से 141 बैड वर्तमान में भरे हुए हैं। इसके अलावा कोविड अस्पताल में 33 आईसीयू बैड में, जिनमें से 31 आईसीयू बैड भरे हुए हैं। वहीं सीएमओ ऑफिस को दी जानकारी में यह आंकड़ा भिन्न है। सीएमओ कार्यालय के अनुसार मेडिकल कालेज श्रीनगर के कोविड अस्पताल में 222 आक्सीजन बैड व 38 आईसीयू बैड हैं। इसके अलावा यहां 80 वेंटिलेटर भी हैं।