स्वयं सेवकों से की सेवा कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील
अल्मोड़ा। द्वाराहाट में आरएसएस के प्रांत प्रचारक युद्धवीर ने स्वयं सेवकों से कोरोना काल में सेवा कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की लगातार मदद कर रहा है। प्रांत प्रचार रानीखेत जिले के स्वयंसेवकों की प्रात: कालीन शाखा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्थानीय स्वयं सेवकों से कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया। जिले के अधिकतम केंद्रों में ई शाखा के माध्यम से लोगों को जागरूक करने को गति देने की बात कही। कहा कि कोविड-19 को हराने के लिए योगाभ्यास, प्राणायाम, बौद्धिक, लघु बोधकथा, सुभाषित व प्रबोधन कि जरिए व्यक्ति के इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने का कार्य करना होगा। शाखा में मुख्य शिक्षक के रूप में मनीष, उष्ण व्यायाम नीरज, आसन महेंद्र व प्राणायाम डॉ मुकेश द्वारा कराया गया। शाखा में जिला प्रचारक राकेश, बाला दत्त पपनोई, सुरेशानंद जोशी, कैलाश भट्ट, धर्मानंद, दीप भगत, निकेत पंत, आशुतोष शाही, गिरधर बिष्ट, देवेंद्र राणा, सुबोध साह, दीपक प्रकाश, संजू मठपाल आदि शामिल रहे।