बारिश से पटियाचौंरा में सड़क की दिवार गिर
अल्मोड़ा। भिकियासैंण चौखुटिया मोटर मार्ग पर गुरुवार को जारी बारिश के बीच पटियाचौंरा में सड़क की दिवार गिर गई।। दिवार से निकले पत्थर नीचे लुड़क गए हालांकि यहां स्थित मकान इससे बाल बाल बच गया। जानकारी के अनुसार पटियाचौंरा में 30 फीट ऊंची व 15 फीट चौड़ी सड़क की दिवार अचानक टूट कर नीचे जा गिरी। नीचे गिरे पत्थरों व मलवे से एक मकान नुकसान होने से बच गया। शिक्षक बालादत्त ने बताया यह घटना सुबह की है। सड़क किनारे इसी दिवार के ऊपर उनकी कार पार्किंग होती है। संयोगवश उस समय कार खड़ी नहीं थी।