आदेश के बावजूद रेट लिस्ट लगाने को तैयार नहीं अस्पताल
हरिद्वार। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कड़े आदेशों के बाद भी जिले के अधिकतर अस्पताल अपने यहां उपचार की रेट लिस्ट लगाने को तैयार नहीं हैं। डीएम के आदेश के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ऐसे अस्पातालों की सूची बनाने में जुट गया है जो आदेशों की अवहेलना कर संकट के इस काल में उन्हें लूटने में लगे हैं। दो सप्ताह पहले सराय रोड स्थित ओजस अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बाद डीएम ने सभी अस्पतालों को अपने यहां अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए थे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को आदेशों का पालन न करने वाले अस्पतालों के खिलाफ कारवाई करने के निर्देश दिए थे। हैरानी की बात है कि स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक न कोई निरीक्षण किया न ही निजी अस्पतालों ने लिस्ट लगाई। अस्पताल में दिए जाने वाले उपचात की रेट लिस्ट न होने के कारण मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर मनमाना पैसा वसूला जा रहा है। सरकार ने इस परेशानी की घड़ी में लोगों को राहत देने के लिए अस्पतालों में कोविड उपचार के लिए सेवाओं के दाम निर्धारित किये हुए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के ढुलमुल रवैये के चलते यह रेट बेमानी साबित हो रहे हैं।
जिले के अस्पताल में रेट लिस्ट लगवाने के लिखित निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन फिर भी शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ अस्पताल रेट लिस्ट न लगा मनमाना पैसा वसूल रहे हैं। अब ऐसे अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को औचक निरीक्षण करने को कहा गया है। जहां आदेशों का पालन होता न पाया गया उस अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. एसके झा, सीएमओ