स्टाफ नर्स की लिखित परीक्षा आयोजित करने पर संविदा नर्स भड़कीं
-वरिष्ठता के आधार पर नर्सों की तैनाती किए जाने की मांग की
बागेश्वर। जनपद के संविदा पर वर्षों से तैनात स्टाफ नर्सों ने प्रदेश सरकार द्वारा स्टाफ नर्स के पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करने पर सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने वरिष्ठता के आधार पर नर्सों की तैनाती किए जाने की मांग की है। संविदा पर तैनात स्टाफ नर्सों की कोविड नियमावली को ध्यान में रखकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नोमिता सिंह ने कहा कि उनके द्वारा राज्य गठन के बाद से विभिन्न क्षेत्रों में स्टाफ नर्स के पद पर सेवाएं की जा रही हैं। वर्तमान में कोविड चिकित्सालय में भी उनके द्वारा कार्य किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि उनको नियमित किया जाएगा, परंतु सरकार अब परीक्षा कराकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। कहा कि सरकार द्वारा स्टाफ नर्स पदों पर नियुक्ति हेतु 25 मई को हल्द्वानी व देहरादून में स्टाफ नर्स की परीक्षा आयोजित की है, जबकि वर्तमान में कई स्टाफ नर्स कोविड चिकित्सालय में डयूटी कर रही हैं। या क्वारंटीन हैं। कई संविदा स्टाफ नर्स कोरोना पाजिटिव हैं ऐसे में उनका परीक्षा में शामिल होना संभव नहीं हो पा रही है। वक्ताओं ने परीक्षा स्थगित करने व वरिष्ठता के आधार पूर्व से कार्य कर रहे अभ्यर्थियों को स्थायी सेवा में लेने की मांग की। बैठक में रेवती, ज्योति, दीपू जोशी, अंजू, प्रेमा, पम्मी आदि उपस्थित थे।