कोविड कफ्र्यू में शराब बेचने पर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। मदिरा दुकानों को कोविड को देखते हुए बंद रखने के आदेश पर भी टिहरी जनपद में विभिन्न स्थानों में शराब की दुकानें शराब बेचे जाने हेतु खोली जा रही है।
आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह को गडोलिया शराब की दुकान खुली मिलने की सूचना मिलते ही मयफोर्स दुकान में पहुंचे और शराब बेचते हुए पकड़ा गया। जिसके बाद उन्होंने शराब ठेका संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत चालान किया गया। साथ ही शराब विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी कि यदि दोबारा पकड़े गये तो कठोर कार्यवाही होगी। यहीं नहीं आबकारी निरीक्षक ने शराब विक्रेताओं का स्टॉक रजिस्ट्रर भी जब्त कर दिया। उनके साथ राजस्व पुलिस व आबकारी के कर्मचारी मौजूद थे। इससे पूर्व आबकारी निरीक्षक ने बगवान में शराब की दुकान खुलने पर छापा मारा था। आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह ने कहा कि कोविड कफ्र्यू के चलते राशन की दुकानें बंद है, किंतु शराब विक्रेताओं द्वारा कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन कर शराब बेचना गलत बात है। लगातार आबकारी विभाग का छापेमारी अभियान जारी रहेगा। छापेमारी के दौरान शराब विक्रेता राजेन्द्र सिंह, दिनेश सजवाण, जगमोहन गुंसाई मौके पर पकड़े गये।