पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथी पर किया हवन का आयोजन
हरिद्वार। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि के अवसर पर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष विमला पांडेय के संयोजन में मॉडल कॉलोनी में कोरोना संक्रमण के चलते मृत व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए हवन का आयोजन किया गया। कोविड नियमों का पालन करते हुए किए गए आयोजन के दौरान यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवि बहादुर द्वारा उपस्थित लोगों को कोरोना किट का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर रवि बहादुर व विमला पाण्डेय ने कहा कि कम्प्यूटर क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी का सपना था कि देश का कमजोर वर्ग आगे बढ़े। इसके लिए उन्होंने पंचायत राज कानून पास कर ग्रामीण भारत के लोगों को अपने विकास के लिए स्वयं नीतियां बनाने का अवसर दिया। महिलाओं का सशक्तिकरण करते हुए पंचायतों में आरक्षण प्रदान किया। युवाओं को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए व्यस्क मताधिकार कानून में संशोधन कर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा वर्ग को मतदान का अधिकार दिया। स्व.राजीव गांधी के प्रयासों से आज महिलाएं व युवा देश व समाज का नेतृत्व कर रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संजय पालीवाल, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत सैनी, शैलेंद्र सिंह एडवोकेट, यूथ कांग्रेस प्रवक्ता नीतू बिष्ट, जॉनी राजोर, प्रेम यादव, जिला उपाध्यक्ष कैश खुराना, कॉलोनी वासी सुषमा साहू, सोनिया, प्रिय खुराना, शिव, सरिता, श्वेता गंभीर अरोरा, कमलेश, एसपी डबराल, दलजीत कौर, जनक, विशाल अग्रवाल, सुभाष आनंद, सुमित खन्ना, आरके प्रसाद, वीके शर्मा, केएन पांडे, विक्रम छाछर, सेमसन जेम्स, अमनप्रीत, कार्तिक शर्मा आदि मौजूद रहे।