कोटद्वार-पौड़ी

डेगूं और मलेरिया को लेकर नगर निगम सर्तक, किया छिड़काव

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
कोरोना महामारी के साथ डेगूं और मलेरिया बीमारी को लेकर भी नगर निगम प्रशासन सर्तक हो गया है। नगर निगम ने उक्त बीमारियों की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव शुरू कर दिया है। इस वर्ष कोरोना के चलते निगम के कर्मचारी सैनिटाइजेशन के कार्य में भी लगे हैं। लेकिन निगम दोनों कार्यों को बखूबी करने का प्रयास कर रहा है।
नगर निगम ने डेगूं और मलेरिया की रोकथाम के लिए योजना बनानी शुरू कर दी है। रविवार को नगर निगम के कर्मियों ने किशनपुरी में डेगूं और मलेरिया बीमारी की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किया। नगर आयुक्त पीएल शाह ने नागरिकों से अपील की है कि वह कोरोना, डेंगू-मलेरिया से सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि कभी गर्मी तो कभी बरसात होने से डेंगू-मलेरिया का खतरा बढ़ रहा है। बरसात होने से छतों से लेकर गमलों और आस-पास खाली प्लाटों में पानी जमा हो सकता है। इसलिए नागरिक अपने छतों से टूटे कप, टायर और खाली गमले हटा ले, ताकि इसमें पानी जमा न हो। नगर आयुक्त ने कहा कि घर और आसपास साफ पानी इकट्ठा न होने दें। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। यदि घर में बर्तनों आदि में पानी भरकर रखना है तो ढक कर रखें। जरूरत न हो तो बर्तन खाली करके या उल्टा करके रख दें। कूलर और गमले आदि का पानी रोज बदलते रहें। ऐसे कपड़े पहनें जो शरीर के अधिकतम हिस्से को ढक सकें। उन्होंने कहा कि पक्षियों को पानी पिलाने के बर्तन में भी नियमित रूप से पानी बदले। क्योंकि एक सप्ताह तक पानी जमा होने पर डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनियां के मच्छर के पनपने का कारण बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!