विधायक कुंजवाल ने सीएचसी धौलादेवी में ऑक्सीजन प्लांट का किया शिलान्यास
अल्मोड़ा। जागेश्वर के विधायक पूर्व विधान सभाध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने सीएचसी धौलादेवी में सोमवार को ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया। 50 लाख की विधायक निधि से इसकी स्थापना हो रही है। कुंजवाल ने कहा कि इसके तैयार होने के बाद यहां आगामी चार सप्ताह में यहां 15 बेड का कोविड अस्पताल शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा अगले साल एक करोड़ रूपये का बजट क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा के लिए दिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने थायराइड जांच की मशीन के लिए विधायक निधि से 2 लाख रूपये देने की भी घोषणा की। कुंजवाल ने कहा कि कोरोना महामारी ने लोगों को परेशानी हुई है। उन्होंने अस्पताल की पेयजल समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने अस्पताल के डाक्टर व स्टाफ के कार्य व्यवहार की सराहना की। इसके साथ ही इस मौके पर मौजूद एसडीएम भनोली जैंती मोनिका की कार्यशैली को भी सराहा। इधर सीएचसी में कुंजवाल के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया। इसमें 23 लोगों ने रक्तदान किया। कुंजवाल ने इस मौके पर रक्तदातओं को धन्यवाद देते कहा कि यह पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि कोरोना की सरकार के समय पर सजग नहीं रहने से दूसरी लहर ने काफी कहर बरपाया है। सरकार को आगे तीसरी लहर के लिए अभी से पूरी तैयारी करनी होगी। यहां पूरन बिष्ट, प्रशांत भैसोड़ा, पूरन बिष्ट,कुंदन बिष्ट, हरीश जोशी,कमल बिष्ट, गोविंद बल्लभ पांडे, राजेंद्र सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, कैप्टेन रमेश चंद्रा, जगदीश प्रसाद, दिनेश जोशी आदि रहे।