जरूरतमंदों की मदद को वैश्य समाज और डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन आया आगे
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। कोरोना महामारी के इस दौर में जरूरतमंदों की सहायता के लिए वैश्य सामाजिक संगठन और डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ने मिलकर कम्युनिटी बास्केट में 51 हजार की नगद धनराशि दी। लेकिन पुलिस ने उक्त सहयोग को यह कह कर लौटा दिया कि कम्युनिटी बास्केट में सिर्फ मदद सामग्री ही स्वीकार की जाएगी। डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के सचिव जयवीर राणा ने कहा कि अब सामान देकर ही सहयोग किया जाएगा।
मंगलवार को वैश्य सामाजिक संगठन और डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ने कोतवाली पुलिस को 51 हजार की धनराशि सौंपी थी। जिसे पुलिस की कम्युनिटी बास्केट के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद के लिए दिया गया था। पुलिस ने सहयोग के लिए दोनों संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए यह राशि लौटा दी। कोतवाल हरिओम राज चौहान ने बताया कि कम्युनिटी बास्केट में सिर्फ मदद सामग्री ही ली जा सकती है। एसएसपी पी. रेणुका देवी के सख्त निर्देश है कि कम्युनिटी बास्केट में किसी भी हाल में धनराशि न ली जाए। वैश्य सामाजिक संगठन के अध्यक्ष सुजीत अग्रवाल, सचिव हिमांशु अग्रवाल व कोषाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने बताया कि 25 हजार 500 की धनराशि के साथ ही जरूरी सामग्री उपलब्ध करवाई थी। जबकि डिस्ट्रीब्यूटर सोसिएशन श्रीनगर के अध्यक्ष राकेश आहुजा, सचिव जयवीर सिंह राणा व कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल ने सैनिटाइजर, टी-शर्ट, हैंडवास आदि सामग्री के साथ 25 हजार 500 की धनराशि दी थी। उक्त दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि उक्त राशि के बराबर मदद सामग्री दी जाएगी।