Uncategorized

अरदास संस्था ने किया पुलिसकर्मियों को फूड पैकेट व सैनिटाइर वितरित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। अरदास समाज कल्याण के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर ड्यूटी पे तैनात पुलिसकर्मियों को फूड पैकेट्स और सेनिटाइजर वितरित किया गया। आस्क के सदस्यों का मानना है की हमारी आजादी को कायम रखने में पुलिस फोर्स का बहुत बड़ा योगदान है। अस्क ट्रस्ट के संस्थापक राजवीर सिंह हमेशा इस तरह की गतिविधयों को करने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। 15 अगस्त पर भी उनका कहना था कि लोग नए कपड़े खरीदते हंै पहनते हैं त्यौहर मनाते हंै पर बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस कोरोना काल में इन सब से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि अस्क ट्रस्ट में जुड़े बच्चों पर उनको गर्व है कि वे समय समय पर इस तरह की एक्विटी करते रहते हैं। राजवीर ने ने कहा कि इस कोरोना काल में हमारे पुलिसकर्मियों ने भी बहुत अहम भूमिका निभाई है जिसके लिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। 15 अगस्त को अस्क ट्रस्ट की ओर से ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को फूड पैकेटस व सैनिटाइजर बांटा गया और उनकी सेवा भाव के लिए उन्हे धन्यवाद किया गया। वहीं कुछ महिलाओं और बच्चों को वस्त्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर ऋ षिता कौर, ऋ षि जीत, मन्नत, आदर्श, अंशुल गोयल, अंशुल रावत, वंशराज, आकृति, सिद्धी, अंकित आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!