पौड़ी गढ़वाल: 24 घंटे में 292 लोगों जीती कोरोना से जंग, 158 नये केस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 194 पहुंच गया है। एक दिन में जिले में कोरोना के 158 नये केस आये है। जबकि 292 लोग ठीक हुए है। सीएमओ ने बताया कि बेस अस्पताल कोटद्वार में काशीरामपुर निवासी कोरोना संक्रमित 49 वर्षीय व्यक्ति, बेस हास्टिपल श्रीनगर में भर्ती कफोली पौड़ी निवासी कोरोना संक्रमित 48 वर्षीय पुरूष की उपचार के दौरान मौत हो गई है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में 158 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। दुगड्डा ब्लॉक के 38, द्वारीखाल के 5, एकेश्वर के 2, जयहरीखाल के 1, कल्जीखाल के 2, खिूर्स के 15, कोट के 8, पाबौ के 9, पौड़ी के 36, पोखउ़ा के 13, थलीसैंण के दो, यमकेश्वर के 21 और अन्य जिलों व राज्यों के 6 लोग शामिल है। पौड़ी गढ़वाल में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 194 लोगों की मौत हुई है। सीएमओ ने बताया कि अभी तक पौड़ी गढ़वाल में 16257 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। जिसमें से 12730 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके है। जनपद में कोविड के कुल 3333 एक्टिव केस है, जिसमें से पौड़ी गढ़वाल में 2816, अन्य जिलों व राज्यों के 418 शामिल है। जबकि 99 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के पास गलत जानकारी दर्ज कराई है। पौड़ी गढ़वाल में 2301 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकले, सामाजिक दूरी का पालन करें। समय-समय पर अपने हाथों को धोते रहे एवं सैनिटाइज करते रहें। मास्क अवश्य पहने, किसी भी प्रकार से घबराएं नहीं।
कोविड अस्पताल मेंं दो की मौत
श्रीनगर। कोविड अस्पताल में 24 घंटे में दो लोगों की मौत हो गई। कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि मुसेठी (पौड़ी) के 48 वर्षीय व्यक्ति को 22 मई को सस्पेक्टेड आईसीयू में भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग से 25 मई की सुबह रेफर होकर आई शेरसी (रुद्रप्रयाग) की 60 वर्षीय महिला ने शाम को दम तोड़ दिया।