नारद जयंती पर वैबिनार से हुआ विमर्श
चमोली। कोरोना संकट काल में पत्रकारों और पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियां विषय पर वैबिनार के माध्यम से विचारों और तर्कों का विमर्श रखा गया ।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक की पहल पर चमोली जिले के मुख्यालय में आयोजित इस ई विमर्श में जिले के पत्रकार , साहित्य से जुड़े लोगों के साथ साथ शिक्षा और समाज के विभिन्न मंचों से जुड़े लोग शामिल हुये ।नारद जयंती पर आयोजित इस ई विमर्श और संवाद में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुये राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रांत प्रचार प्रमुख बृजेश बनकोटी ने कहा सृजनात्मक पत्रकारिता समाज का प्रकाश स्तम्भ है जिसके आलोक में समाज को जानकारियों का प्रकाश मिलता है । उन्होने कहा पत्रकारिता समाज के कल्याण की आधार भूमि है । उन्होने कहा कोरोना संकट काल में पत्रकार जिस तरह से आगे बढ़ कर सूचना और समाचारों का प्रेषण कर रहे हैं वह निसंदेह चुनौती भरा कार्य है ।कार्यक्रम का संचालन करते हुये प्रधानाचार्य दिनेश उनियाल ने पत्रकारिता के क्षेत्र में हिन्दी पत्रकारिता की जानकारी । इस ई विमर्श में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह राजेन्द्र प्रसाद पंत , पत्रकार के के सेमवाल , प्रमोद सेमवाल , साहित्य धर्मी शशि देवली , प्रकाश कपरवाण सहित जिले से कई पत्रकार और साहित्य धर्मी जुटे ।