विवि की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए एक जून से ऑन लाइन आवेदन
20 जून तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं छात्र
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। एचएनबी गढ़वाल (केंद्रीय) विश्वविद्यालय में सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) प्रणाली के अंतर्गत स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर और अंक सुधार परीक्षा प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक जून से ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने शुरू हो जाएंगे। परीक्षा आवेदन पत्र भरे जाने एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है।
गढ़वाल विवि में विषम सेमेस्टर (तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम) की परीक्षाएं कोरोना की दूसरी लहर से पूर्व शुरू हो गई थी। लेकिन बीच में कुंभ एवं कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले देख परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। जबकि प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया गया था। सत्र में देरी होते देख छात्र-छात्राएं भी प्रथम सेमेस्टर सहित अन्य विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाने की मांग कर रहे थे। लंबी इंतजारी के बाद शनिवार को विवि ने यूजी व पीजी की मुख्य/व्यवसायिक परीक्षा और अंक सुधार परीक्षा प्रक्रिया शुरू कर दी है। विवि के परीक्षा नियंत्रक अरूण रावत ने बताया कि एक जून से ऑन लाइन परीक्षा फार्म भरे जा सकते हैं। फार्म भरने और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है। ऑनलाइन फार्म में उपलब्ध लिंक के माध्यम से परीक्षा शुल्क भरा जाएगा। महाविद्यालय, संस्थान, परिसर छात्रों के आवेदन पत्र ऑन लाइन अनुमोदित करेंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र भरने एवं फीस जमा करने की रसीद की प्रति छात्रों को 25 जून तक अपने संस्थान, परिसर मेंं जमा करानी होगी। महाविद्यालय, संस्थान, परिसर सत्यापन करने के पश्चात नामांकन आवेदन पत्र व प्रमाणित रोल लिस्ट 30 जून तक विवि में जमा कराएंगे। महाविद्यालय, परिसर, संस्थान की स्वीकृति, सत्यापन के बाद छात्र अपना प्रवेश पत्र एवं नामांकन आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।