बाबा रामदेव पर महामारी एक्ट के तहत हो मुकदमा दर्ज
पिथौरागढ़। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के द्वारा कोरोना योद्धाओं को अपमानित करने पर कार्यवाही की मांग की है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक तिवारी ने कहा कि बाबा रामदेव अब केंद्र व राज्य के सहयोग से लाला रामदेव बन चुके हैं। अरबों रुपये का व्यापार करने वाले लाला रामदेव की कंपनियों को घाटे का सामना करना पड़ रहा है। जिससे परेशान होकर वह एैलोपैथी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में कार्य कर रहे चिकित्सकों सहित अन्य कर्मियों के लिए यह बयान उनके मनोबल को तोड़ने वाला है। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव पर महामारी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।