पौड़ी गढ़वाल को मिली 6 हजार कोविड डोज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड वैक्सीन की 6 हजार डोज पहुंची चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर 18 से 44 साल वाले लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जायेगी।
वर्तमान में जनपद पौड़ी गढ़वाल में मात्र तीन ही सेंटरों पर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। अभी जीआईसी पौड़ी, जीआईसी कण्वघाटी और एचएनबी गढ़वाल सेंटर यूनिवर्सिटी श्रीनगर को सेंटर बनाया गया है। इन केंद्रों पर स्लॉट बुक कराने के बाद ही लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड वैक्सीन की 6 हजार डोज मिल गई है। जीआईसी पौड़ी, जीआईसी कण्वघाटी और एचएनबी गढ़वाल सेंटर यूनिवर्सिटी श्रीनगर सेंटर में स्लॉट बुक कराने वालों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अब ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में कैंप लगाकर मौके पर ही पंजीकरण कराने के बाद 18 से 44 साल वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जायेगी।