थानाध्यक्ष ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैंथवाल ने नगर पंचायत सतपुली के सफाई कर्मियों को पुष्प भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही सफाई कर्मियों को कम्यूनिटी बास्केट के माध्यम से राशन भी वितरित किया गया।
सतपुली पुलिस कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद कर रही है। पुलिस जरूरतमंद लोगों को राशन, दवाई सहित आवश्यक सामान उपलब्ध करा रही है। लोग भी पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना कर रहे है। सोमवार को थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने सफाई कर्मियों को पुष्प भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कोरोना वारियर्स के रूप में लोगों को सम्मानित किया जा रहा है। सतपुली नगर पंचायत के सफाई कर्मी भी अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे है। वह भी सम्मान के हकदार है। इसी को देखते हुए थाना सतपुली के द्वारा उन्हें फूल देकर सम्मनित किया गया है।