अब कीर्तिनगर में नहीं होगी पार्किग समस्या
वर्षों बाद पूरा होगा कीर्तिनगर क्षेत्र के लोगों का वाहन पार्किंग का सपना
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। नगर पंचायत कीर्तिनगर में अब शीघ्र ही वाहन पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। शासन की ओर से पार्किंग निर्माण के लिए 1 करोड़ 84 लाख 80 हजार की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। पार्किंग के अलावा पार्क निर्माण भी किया जाएगा।
वर्षों से वाहन पार्किंग की समस्या से जूझ रहे कीर्तिनगर क्षेत्र के लोगों को अब शीघ्र ही समस्या से निजात मिलने वाली है। इसके लिए नगर पंचायत कीर्तिनगर के इंदिरा गांधी पार्क में अब वाहन पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए कार्यदायी एजेंसी की ओर से निर्माण कार्य की निविदा भी जारी कर दी गई है। नगर पंचायत अध्यक्षा कैलाशी देवी जाखी ने बताया कि तहसील और ब्लाक मुख्यालय होने से नगर क्षेत्र में काफी भीड़ रहती है। पार्किंग की प्रयाप्त सुविधा ने होने से लोगों को वाहन पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वाहनों के अव्यवस्थित पार्क होने से बाजार मेंं जाम की समस्या के साथ ही व्यापारियों को भी खासा नुकसान होता है। पार्किंग निर्माण होने से व्यापारियों, वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को भी अधिक फायदा होगा। जाखी ने बताया कि कीर्तिनगर पुराना मोटर पुल के समीप इंदिरा गांधी पार्क को तोड़कर उसके भूतल पर करीब 100 से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग का निर्माण करवाया जा रहा है। जबकि प्रथम तल में भव्य इंदिरा गांधी पार्क बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था होने से नगर में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। वहीं दूसरी ओर कार्यदायी एजेंंसी उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के सहायक अभियंता इरसाद हसन ने बताया कि कार्य की निविदा खुल चुकी है। ठेकेदार के कागजों की तकनीकि जांच की जा रही है। कार्य की तकनीकि स्वीकृति के बाद अनुबंध की कार्रवाई शुरू की जाएगी। निर्माण कार्य में करीब दो वर्ष का समय लग सकता है।