पौड़ी गढ़वाल में 4 दिन से ठप्प है 18 से 44 कोविड वैक्सीनेशन अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोविड वैक्सीन खत्म होने से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को पिछले चार दिन से वैक्सीन नहीं लग पा रही है। लोग वैक्सीन का इंतजार कर रहे है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड वैक्सीन लगाने के लिए तीन केंद्र बनाये गये है। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी, राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी, गढ़वाल विश्वविद्यालय परिसर श्रीनगर शामिल है। 11 मई 2020 से पौड़ी गढ़वाल में 18 से 44 आयु वर्ग व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो गया था। कोविड वैक्सीनेशन लगाने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद निर्धारित स्लोट के अनुसार वैक्सीनेशन से पूर्व टीकाकरण केंद्र पर आधार कार्ड भी दिखाना जरूरी होगा। इसके बाद ही लोग अपना कोविड वैक्सीनेशन करा सकते हैं। बिना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन नहीं करा सकता है, लेकिन पिछले चार दिन से वैक्सीन खत्म होने से उक्त वैक्सीन सेंटरों पर ताले लटके हुए है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए लगने वाली कोविड वैक्सीन खत्म हो चुकी है। जिस कारण वैक्सीन नहीं लग पा रही है। वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद फिर से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी।