महाविद्यालय की सूचनाओं के लिए हेल्पलाइन नम्बर हो जारी
रुद्रप्रयाग, एजेन्सी। वर्तमान समय में चल रही वैश्विक कोरोना महामारी के चलते महाविद्यालय की गतिविधियां भी ठप सी पड़ गई है। ऐसे में छात्र-छत्राओं को महाविद्यालय की किसी भी गतिविधियों की जानकारी नहीं मिल पा रही है, जिससे छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों के गांवों में रहने वाले छात्रों को काफी दिक्कतें हो रही है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के पूर्व अध्यक्ष लवकुश श्रीअंश भट्ट ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों के गांवों में रहने वाले छात्रों को कोविड कर्फ्यू के चलते जरूरी जानकारियां भी नहीं मिल पा रही है। महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में इग्नू, उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के भी सेन्टर है जिस कारण कई छात्र प्राइवेट माध्यम से प्रवेश लेते है, किंतु कोविड कर्फ्यू के चलते छात्रों को सूचना नही मिल पा रही है। पूर्व अध्यक्ष लवकुश ने प्रचार्य से महाविद्यालय को एक हेल्पलाइन नम्बर जारी करने की मांग की है जिससे सभी छात्र-छात्राएं फोन के माध्यम से जरूरी सूचना प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने 12 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के कारण छात्रों की पढ़ाई में दिक्कत ना आए, इसके लिए हर दिन ऑनलाइन क्लासेज की भी मांग की है।