श्रीनगर कोविड अस्पताल में चमोली की दो महिलाओं की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। कोविड अस्पताल श्रीकोट में शुक्रवार को चमोली जिले की कोरोना संक्रमित दो महिलाओं की मौत हो गई। दोनों महिलाएं रुद्रप्रयाग व चमोली जिला अस्पतालों से रेफर होकर आई थीं। शनिवार को एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल)की टीम ने दोनों का अंतिम संस्कार किया। कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि नागनाथ पोखरी (चमोली) की 64 वर्षीय महिला को 22 मई को यहां भर्ती कराया गया था। उसको जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग से रेफर किया गया था। 4 जून की सुबह उसकी कोविड आईसीयू में मृत्यु हो गई। लालधार गैरसैंण (चमोली) की 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला की 4 मई की शाम को मौत हो गई। वह 26 मई को जिला अस्पताल गोपेश्वर से रेफर होकर आई थी।