पौड़ी पुलिस के साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी का मामला सुलझाया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पौड़ी पुलिस के साइबर सेल कोटद्वार ने ऑलाइन ठगी के एक मामले का हल करते हुए 19999 रूपये शिकायतकर्ता को लौटाए है। आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सेल को दी जा रही है, सूचना पर साइबर सेल तत्परता से कार्य कर रही है। अधिकांश मामलों में साइबर सेल को सफलता भी मिली है।
साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि पिछले दिनों ग्राम सिरोली क्यार्क पट्टी इडवालस्यूं पौड़ी गढ़वाल निवासी भूपेंद्र सिंह ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से 19999 रूपये निकालकर ऑनलाइन ठगी कर ली। साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के 19999 रूपये लौटाए है। साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने लोगों से किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहने, किसी को भी अपना ओटीपी, पिन कोड शेयर ना करने, अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक न करने, अंजान क्यूआर कोड स्कैन न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जनता को पहले भी कई बार आगाह किया गया है कि वह अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स को नजर अंदाज करें। उन कॉल्स से जो लोग फोन करते हैं, वह आपके जीवन की सारी जमा पूंजी ले सकते हैं। अगर इस तरह का कोई फोन आता है या किसी अन्य तरीके से ठगी होती है तो तुरंत साइबर सेल को सूचित करें।