अब उपजिला चिकित्सालय में आंखों के आपरेशन भी शुरु
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर में अब आंखों के आपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है। इससे पहले यहां यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी। आंखों से संबंधित मरीजों को मेडिकल कालेज के बेस अस्पताल में जाना पड़ता था। अब उपजिला चिकित्सालय में नेत्र चिकित्सक की तैनाती हो गई है। साथ ही यहां आंखों के ऑपरेशन भी शुरू हो गए हैं।
राजकीय संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर को इसी वर्ष अपग्रेड कर उपजिला चिकित्सालय बनाया गया है। उपजिला चिकित्सालय बनने पर यहां कई अन्य विभागों व चिकित्सकों के पदों को स्वीकृति दी गई है। जिनमें नेत्र विभाग भी शामिल है। उपजिला चिकित्सालय में नेत्र रोग विशेषज्ञ की तैनाती पिछले वर्ष अक्टूबर माह में हो गई थी। इसी वर्ष अप्रैल माह से अस्पताल में आंखों के आपरेशन शुरु किए जाने थे। लेकिन कोरोना लॉक डाउन के चलते यह नहीं हो पाया। लेकिन अब पिछले सोमवार से उपजिला चिकित्सालय में आंखों के आपरेशन शुरु हो गए हैं। अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. भाष्कर पैन्यूली ने बताया कि अब तक चार ऑपरेशन हो चुके हैं। डॉ. भाष्कर ने बताया कि मोतिया बिंदु, काला मोतिया, नथुना आदि ऑपरेशन होंगे। डॉ. भाष्कर ने बताया कि अस्पताल में आंखों से संबंधित प्रतिदिन 30 से 40 ओपीडी हो रही हैं। यहां बता दे कि संयुक्त अस्पताल के उपजिला अस्पताल बनने पर कई अन्य विभाग स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें मनोरोग, त्वचा रोग भी शामिल हैं। जल्द ही इन विभागों की सुविधा भी यहां उपलब्ध होगी।