रेडक्रॉस सोसाइटी ने बांटा जरूरतमंदों को राशन किट
उत्तरकाशी। इंडियान रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने भटवाड़ी के विभिन्न गांवों में कोरोना महामारी के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया। वहीं उन्होंने जरूरतमंद परिवार को 15 राशन किट वितरण किया। बुधवार को इंडियान रेडक्रॉस सोसाईटी के सदस्यों ने भटवाड़ी ब्लाक के सुक्की, कुराली, जसपुर, बागोरी, हार्षिल, धाराली, उपला धाराली सहित अन्य गांव में कोविड 19 के प्रति जन जाकरूकता अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताया। वहीं उन्होंने ग्रामीणों को डिजिटल थर्मामीटर, इंफ्रारेड, गन ग्लव्स, सेनिटाइजर, सोडियम हायपो, कॉटन मास्क, ग्लूकोस, फेस शील्ड, पीपीटी किट, ऑक्सओमीटर, डिजिटल बीपी मशीन, आयुष रक्षा किट के साथ ही जरूरत मंद परिवार को 15 राशन किट वितरण की। इस बीच प्रज्ञा जोशी ने महिलाओं को सैनेटरी पैड भी वितरित किया। इस मौके पर वाईस चैयरमेन माधव प्रसाद जोशी, रेडक्रॉस के आजीवन सदस्य माधवेंद्र रावत, यशवंत सिंह, महेश पंवार, सुशील डिमरी, आदेश नौटियाल, नागेश नौटियाल, शैलेंद्र मटूडा, आशीष, अक्षत बधाणी, मधु चौहान आदि मौजूद थे।