Uncategorized

एक दिन में केवल पचास लोगों के गोल्डन कार्ड बनेंगे

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हल्द्वानी। उपकोषागार हल्द्वानी में सोमवार भी गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए पेंशनर्स और कर्मचारियों की लाइन लगी रही। पर नए नियम के अनुसार सबसे पहले आने वाले 50 लोगों के ही कार्ड बनाए जाएंगे। इस व्यवस्था के लागू होने से अफरातफरी की स्थिति नहीं बन रही है। हालांकि जानकारी न होने के कारण कई लोग परेशान भी हो रहे हैं। राज्य सरकार सभी सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए गोल्डन कार्ड सुविधा दे रही है। जिसके तहत सभी कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जा रहा है। गोल्डन कार्ड के जरिए कर्मचारियों की तनख्वाह से कुछ हिस्सा लिया जा रहा है। जिसके बदले वह किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा पाएंगे। एडीएम केएस टोलिया ने बताया कि तय व्यवस्था के अनुसार कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
बीएलओ से बनवाएं वोटर आईडी : वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का काम भी शुरू हो गया है। जिले के सभी वार्डों में बीएलओ तैनात कर दिए गए हैं। रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बीएलओ अपने तय स्थानों पर मिलेंगे। जहां जाकर लोग अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। साथ ही नए मतदाता पहचान पत्र बनाने के साथ ही उसमें संशोधन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!