कोटद्वार-पौड़ी

सीडीओ ने सूचना का सही मिलान न होने पर पयेजल निगम के अधिकारी को लगाई फटकार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने उत्तराखण्ड पेयजल निगम श्रीनगर के संबंधित अधिकारी से मांगी गई सूचना का मिलान सही न आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कक्ष से बाहर भेज कर अद्यतन सूचना मंगवाया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपनी-अपनी योजनाओं की लक्ष्य के सापेक्ष वित्तीय वर्ष की सही सूचना प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपनी योजनाओं के अद्यतन सूचना विवरण के साथ परियोजना प्रबंधक स्वजल को प्रस्तुत करना के निर्देश दिये।
विकास भवन सभागार पौड़ी में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन पौड़ी गढ़वाल समिति की बैठक ली। जल जीवन कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में कुछ अधिकारियों के द्वारा योजना की स्पष्ट रिपोर्ट न दर्शाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। प्रभारी जिलाधिकारी श्री खुराना ने संबंधित विभाग के उपस्थित अधिकारियों से जल जीवन कार्यक्रम के तहत की जा रही कार्यांे की क्रमवार समीक्षा की। जिसमें पेयजल आपूर्ति एवं जल स्रोत पर भी विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही लक्ष्य के सापेक्ष ग्राम सभा में समिति गठित करना, व्लेज एक्शन प्लान बनाना, स्टिमेंट आदि कार्य में तेजी लाने निर्देश दिये। जबकि परियोजना प्रबंधक स्वजल को संबंधित विभाग से बिन्दुवार सूचना मांग कर, प्रस्तुत करने के निर्देश दिया। उन्होंने विकासखण्ड स्तर पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम की कार्य प्रगति की भी जानकारी ली। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी पौड़ी वेद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी देवेन्द्र सिंह, एसीएमओ डा. जीएस तालियान, अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम पीसी गौतम, जल संस्थान सतेन्द्र कुमार गुप्ता, एलपी रमोला, उप प्रभागीय वनाधिकारी राजेन्द्र सिह रावत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

बॉक्स समाचार
जनपद में यह है स्वजल की स्थिति
परियोजना प्रबंधक स्वजल डीएस रावत ने बताया कि जनपद में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्वजल, तीनों विभाग-उत्तराखण्ड जल संस्थान एवं उत्तराखण्ड पेयजल निगम के कार्य योजना ग्राम पंचायत 365, राजस्व ग्राम 525, योजना 317, रेट्रोफिटिंग योजना 291, नई योजना 26, परिवार 182162, 31 मार्च 2020 तक उपलब्ध एफएचटीसी (फंग्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्सन) 9944 तथा लक्ष्य एफएचटीसी (फंग्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्सन) की संख्या 172218 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!