कोटद्वार बाजार में उमड़ी भीड़, लगा जाम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शासन की ओर से कोविड कफ्र्यू में छूट दिये जाने के बाद सोमवार को बाजार खुला। बाजार खुलते ही खरीदारी को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अधिकांश फल-सब्जी की दुकानों में आमजन शारीरिक दूरी के नियमों की अनदेखी कर रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित तमाम सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।
कोटद्वार शहर की सड़कों पर आए दिन लगने वाले जाम से राहगीरों को निजात नहीं मिल पा रही है। आलम यह है कि तमाम कवायद के बावजूद कभी बदरीनाथ मार्ग तो कभी नजीबाबाद रोड पर जाम आम बात हो गई है। सोमवार को बदरीनाथ मार्ग, नजीबाबाद रोड, देवीरोड, पटेल मार्ग पर कुछ समय के लिए वाहन चालकों को ही नहीं, बल्कि राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोमवार को बदरीनाथ मार्ग, नजीबाबाद रोड, देवीरोड, पटेल मार्ग पर जाम लगा रहा, हालांक यातायात पुलिस जाम को खोलने की कोशिशों में लगी रही। लेकिन पुलिस के जाम खोलने के थोड़ी देर बाद ही जाम लग जा रहा था। वहीं सोमवार को बाजार में उमड़ी भीड़ के दौरान न सिर्फ शारीरिक दूरी संबंधी नियमों की धज्जियां उड़ी, बल्कि कई व्यक्ति बगैर मास्क के भी नजर आए। आमजन को नियमों का पालन करवाने के दावे करने वाली पुलिस व प्रशासन की टीम भी कहीं नजर नहीं आई। स्थानीय निवासी संदीप ने बताया कि अव्यवस्था के कारण शहर में जाम की स्थिति बन रही है। प्रशासन की ओर से गोखले मार्ग में किसी भी तरह के वाहन व रेहड़ी-ठेली को प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे रेहड़ी-ठेली में फल-सब्जी विक्रेताओं ने अपनी दुकानें सजा ली। हालात यह हैं कि सड़क किनारे पैदल चलने की भी जगह नहीं है। वाहन चालक भी सड़क में ही अपना वाहन खड़ा कर फल-सब्जी खरीद रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।