अभी चुनाव की तैयारी नहीं, कोरोना से निपटना है लक्ष्य : त्रिवेंद्र रावत
ऋषिकेश। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि चुनाव कब होगा, इसका निर्णय निर्वाचन आयोग करेगा। फिलहाल भाजपा सेवा ही संगठन अभियान के तहत कोरोनाकाल में मदद कार्यों में जुटी है। सोमवार को रेलवे रोड स्थित एक होटल में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत की। कहा कि कोरोना की वजह लोग पीड़ित है। पार्टी कार्यकर्ता जरूरतमंदों की मदद करने में लगे हैं। एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि इस समय विस चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से कोई तैयारी नहीं की जा रही है। पहले कोरोना से निपटना सबका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए स्थानीय लोगों को परमिशन दे दी है। सरकार ने यह फैसला सोच समझकर ही लिया होगा। उन्होंने कहा की डबल डोज एंडीबॉडी का काम करती है। लिहाजा यह कोरोना को मात देने में कारगर है। उन्होंने एक समुदाय के लोगों पर वैक्सीन को लेकर भ्रम पालने की बात भी कही। कहा कि उन्हें जागरूक करने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने कई विषयों पर चर्चा की। पत्रकार वार्ता में मेयर अनिता ममगाईं, भाजपा जिला प्रभारी अनिल गोयल, पूर्व दायित्वधारी कृष्ण कुमार सिंघल, प्रतीक कालिया, संजीव चौहान आदि मौजूद रहे।