संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिलेथ पोस्ट देवीखाल निवासी एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। राजकीय बेस अस्पताल में उपचार के दौरान व्यक्ति की मृत्यु हुई।
उपनिरीक्षक भावना भट्ट ने मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि सिलेथ पोस्ट देवीखाल निवासी 34 वर्षीय सुनीत गुसांई पुत्र नैन सिंह की मंगलवार सुबह तबीयत खराब होने पर परिजन राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार लाये, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सुनीत गुसांई की चारपाई के पास से सुबह एक गिलास और नीवान की सीसी भी मिली। मृतक नशे का आदी था और इसी कारण दो-तीन साल पहले उसने पोस्ट ऑफिस की नौकरी छोड़ दी थी। मृतक के दो बच्चे है। उपनिरीक्षक भावना भट्ट ने बताया कि पंचायतनामा भर दिया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारण के बारे में कहा जा सकता है।