रानीधार मोटर मार्ग की बदहाली दूर करने की मांग
अल्मोड़ा। रानीधार मोटर मार्ग लंबे समय से बदहाल बना हुआ है। सांईबाबा मंदिर से धार की तुनी तक के इस सड़क का बड़ी आबादी रोजमर्रा इस्तेमाल करती है। सड़क में गड्ढे होने से वाहन चालकों के साथ ही पैदल चलने वाले भी परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि 2015-16 में इस सड़क में डामर किया गया था। लेकिन इसके बाद सड़क में दूरसंचार की कैबिल व पेयजल लाइन डाले जाने के लिए खुदाई होते रही। इसके बाद सड़क में डामर करने की जरूरत किसी ने नहीं उठाई है। सड़क में कई स्थानों पर अतिक्रमण की भी शिकायत है। इससे कई स्थानों पर संकरी हुई सड़क यातयात में परेशानी पैदा कर रही है। जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के पूर्व उपसचिव एडवोकेट कवींद्र पंत का कहना है कि यहां वाहन चालकों के साथ ही पैदल चलने वाले लोग भी परेशान है। साईं बाबा कालोनी, रानीधारा, पनियाउड्यार, धारकी तूनी आदि मोहल्लों के लोग के अलावा बाहर से आने वाले वाहन चालक भी इसका इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने लोनिवि से इसकी सुध लेने की मांग की है।