वैक्सीनेशन को जागरूक किया
हरिद्वार। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश शर्मा ने समर्थकों के साथ गांव अंबुवाला में घर-घर संपर्क कर ग्रामीणों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि गांव में जल्द ही वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा। सभी ग्रामीण कैंप में आकर अपना वैक्सीनेशन कराएं। नरेश ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए कोरोना गाइड लाइन के पालन के साथ वैक्शीनेशन भी बहुत जरूरी है। इस दौरान ग्रामीणों को मास्क और सेनेटाइड भी बांटे गए। जागरूक करने वालों में अश्वनी पाल पीयूष चौहान कृष्ण चौहान, अरुण शर्मा, पुष्पी शर्मा, वसीम अंसारी आदि शामिल रहे।