डोईवाला में जल्द सीएसडी कैंटीन खुलेगी : त्रिवेंद्र रावत
ऋषिकेश। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना। उन्होंने डोईवाला में सीएसडी कैंटीन जल्द खोलने की बात कही। डोईवाला के रानीपोखरी, नागाघेर में निर्माणाधीन सैनिक मिलन केन्द्र में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे। वहां उन्होंने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सैनिक धाम बनाया जाएगा। डोईवाला में सीएसडी कैंटीन को खोला जाएगा तथा कैंटीन भवन निर्माण के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। भाजपा प्रदेश उपाधयक्ष अनिल गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य कर रही है। देश सुरक्षित हाथों में है। जनता सरकार से खुश है। मौके पर रिटायर ब्रिगेडियर संदीप काला, कर्नल सीएम नौटियाल,भगत सिंह राणा, आनन्द सिंह राणा, भाजपा विधानसभा प्रभारी पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी, विनोद कुमार पाल, दीनदयाल तिवारी, सत्यपाल खत्री, कुशाल सिंह रावत, संदीप जयसवाल, प्रेम पुंडीर, सतीश सेमवाल, विक्रम भंडारी, दीवान सिंह रावत, मृगेंद्र चौहान, हरेंद्र सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।