बीआरसी का कर्मचारी कोरोना संक्रमित, एबीईओ कार्यालय 21 जुलाई तक बंद
काशीपुर। एबीईओ कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर विभाग में हड़कंप मच गया। एबीईओ कार्यालय को 21 जुलाई तक बंद
कर दिया गया है। कार्यालय में तैनात सभी कर्मचारी क्वारंटाइन हो गये हैं। वहीं कर्मचारियों के सैंपल लेने के लिये संयुक्त मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा गया है। एबीईओ
कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को एक सप्ताह पहले बुखार की शिकायत थी। इस पर कर्मी ने मोहल्ले के ही एक क्लीनिक से बुखार की दवा ले ली और
उसके बाद कार्यालय आता रहा। बुखार सही नहीं होने पर चार जुलाई को स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारी का कोरोना सैंपल जांच के लिये भेजा था। मंगलवार को
कर्मचारी की रिपोर्ट आने पर वह कोरोना संक्रमित निकला। जिसे रुद्रपुर कोविड सेंटर भेज दिया गया। कर्मचारी ने फोन पर बताया कि वह कहीं बाहर नहीं गया।
बुखार आने पर मोहल्ले में ही एक डॉक्टर से दवा ली थी। बुधवार को एबीईओ कार्यालय 21 जुलाई तक सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है। कार्यालय के बाद
बीईओ के आदेश की सूचना लगा दी गई है। वहीं एबीईओ गीतिका जोशी ने बताया कि कार्यालय में करीब 16 कर्मचारी तैनात हैं। जिनके कोरोना सैंपल लेने के लिये
संयुक्त मजिस्ट्रेट को पत्र भेजा गया है। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद कार्यालय को सेनेटाइज कराकर खोल दिया जाएगा।