झमाझम बारिश से गर्मी से मिली निजात, राहगीर परेशान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार सहित आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह से रूक-रूक कर हो रही बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं शहर में बदरीनाथ मार्ग, झंडाचौक सहित जगह-जगह जलभराव होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से खोह, सुखरो, मालन नदी सहित गेदेरों में पानी बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जून माह में काफी सालों बाद नदियों में पानी बढ़ा है, जो भविष्य के लिए शुभ संकेत है।
शुक्रवार सुबह हुई बारिश से आमपड़ाव में सीएसडी कैंटीन गेट के समीप सड़क पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, जिससे लोगों को उक्त मार्ग से आवाजाही में दिक्कतें झेलनी पड़ी। यह कोई पहला मौका नहीं, जब सड़कें नालों में तब्दील न हुई हो। निगम प्रशासन के बेहतर ड्रेनेज सिस्टम के दावे हर बार बारिश में बह जाते हैं। सड़क पर बारिश के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण अक्सर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा बदरीनाथ मार्ग, झंडाचौक, देवी रोड पर भी जलभराव की स्थिति बनी रही। स्थानीय निवासी सुबोध, सुरेशा ने बताया कि सीएसडी कैंटीन गेट के समीप पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था न होने से थोड़ी बारिश में ही जलभराव की स्थिति हो जाती है। जो बारिश बंद होने के काफी समय बाद तक बनी रहती है। उक्त मार्ग से जनप्रतिनिधि और अधिकारी रोजाना आवाजाही करते हैं, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान देने की जहमत नहीं उठाई।