रानीखेत में आप का विरोध प्रदर्शन
अल्मोड़ा। रानीखेत में आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के सौ दिन के कार्यकाल को पूर्णतया निराशाजनक करार देते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि तीरथ सरकार के कार्यकाल में राज्य विकास के मुद्दे पर और भी अधिक पिछड़ गया है। चिलियानौला स्थित पार्टी कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री बदलने की नौटंकी की थी तथा विकास का संकल्प लिया गया था, लेकिन सौ दिन बाद भी नये मुख्यमंत्री जनता का विश्वास नहीं जीत पाए। नेतृत्व परिवर्तन का कोई असर प्रदेश में नहीं दिखाई दे रहा। बल्कि अराजकता और नाकामी कई गुना बढ़ गई है। राज्य वासियों को वैक्सीन दिलाने में नाकाम साबित हो चुकी सरकार कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर अब तक कोई रोडमैप तैयार नहीं कर पाई। जबकि ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में कई लोगों को जान गंवानी पड़ी। सौ दिनों में ही तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र राज की नाकामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। विरोध प्रदर्शन में संगठन मंत्री संजीव जोशी, सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत बिष्ट, शुभम कुमार, नितिन कुमार, सम्भल दा, त्रिलोक बिष्ट, अशोक मेहरा, सुनील कुमार मौजूद रहे।