गृह कलेश के चलते फांसी के फंदे में झूला ट्रक ड्राइवर
रुद्रपुर। पारिवारिक कलह के चलते एक ट्रक चालक ने फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार देसी भुढ़िया प्रतापपुर खटीमा निवासी कमलजीत सिंह (28)अपनी पत्नी बबीता और 5 साल के बेटे के साथ जाफरपुर क्षेत्र के दिनेशपुर मार्ग पर दुर्गा सनसिटी कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। वह कॉलोनी स्थित एक फैक्ट्री में ट्रक ड्राइवर था। बताया जा रहा है कि वह नशे का आदी था। इसी बात को लेकर आए दिन पत्नी से उसका झगड़ा होता था। 15 दिन पहले पत्नी बेटे को लेकर मायके चली गई। इसके बाद कमलजीत तनाव में रहने लगा। पुलिस के अनुसार शनिवार रात उसने अपनी मां को फोन कर जाफरपुर बुलाया। दोपहर 12 बजे के करीब उसकी मां जाफरपुर आई और कमरे का दरवाजा भीतर से बंद देख उसने खिड़की से भीतर झांक कर देखा तो कमलजीत नीचे फर्श पर पड़ा था। उसके गले में फंदा लगा हुआ था। दोपहर दो बजे के करीब मकान मालिक अमित कक्कड़ ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और उन्होंने शव पोस्टमार्टम को भेजा।