अनलॉक से पटरी पर आ रही व्यवस्थाएं
देहरादून। अनलॉक लागू होने के बाद व्यवस्थाएं पटरी पर आनी शुरू हो गई हैं। साथ ही लोगों का घर से बाहर निकलना भी बढ़ गया है। इसका सीधा प्रभाव पेट्रो पदार्थों की मांग पर पड़ा है। दाम बढ़ने के बावजूद पेट्रोल की मांग बढ़ती जा रही है।
अनलॉक 2.0 यानी जुलाई के शुरुआती छह दिनों में ही पेट्रो पदार्थों की मांग अनलॉक 1.0 के मुकाबले 25 फीसद बढ़ गई है। देहरादून शहर में 50 पेट्रोल पंप हैं। आम दिनों में हर पेट्रोल पंप से औसतन छह हजार लीटर ईंधन की बिक्री होती है। हालांकि, लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ रियायतें मिलने के बाद पेट्रो पदार्थों की मांग सामान्य दिनों के मुकाबले 35 फीसद तक पहुंच गई थी।