ग्रामीणों ने घरों के नजदीक मोबाइल टावर लगाने का विरोध
नई टिहरी। ग्राम पंचायत बेरगणी के ग्रामीणों ने घरों के नजदीक मोबाइल टावर लगाने का विरोध करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और कहा कि उनके मकानों के नजदीक मोबाइल का टावर न लगाया जाए। प्रखंड थौलधार के अंतर्गत बेरगणी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि उनके घरों के एकदम नजदीक एक निजी कंपनी का मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि घरों के एकदम पास मोबाइल टावर लगाने से उन्हें रेडिएशन का प्रभाव झेलना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि विरोध करने के बावजूद भी कंपनी ने मोबाइल टावर स्थापित करने के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि जिनके घरों के एकदम पास टावर लगाया जाएगा, उनमें एक बचन सिंह सजवान स्वयं कैंसर से पीड़ित हैं। यदि वहां मोबाइल टावर लग गया तो उन जैसे लोगों को बहुत दिक्कतें होंगी। ग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल टावर के दुष्प्रभाव किसी से छिपे नहीं है। घरों के एकदम पास मोबाइल टावर लग जाएंगे तो इससे उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा इसलिए घरों के नजदीक मोबाइल टावर ना लगाया जाए। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि वे गांव में मोबाइल टावर लगाने के विरोधी नहीं हैं लेकिन बस्ती से कुछ दूर टावर लगाया जाए ताकि लोगों को मोबाइल टावर के दुष्प्रभाव न झेलने पड़े। ज्ञापन देने वालों में मनवीर सिंह सजवान, आनंद सिंह, राकेश, रविंदर सिंह, मकानी राणा, शकुंतला देवी, सोनाली, विनीता, ममता, अनुष्का आदि शामिल हैं।