खेल

क्रिकेट जगत ने डब्ल्युटीसी खिताब जीतने वाली न्यूजीलैंड की तारीफों के बांधे पुल

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

साउथैम्पटन। हमेशा दिल जीतने वालों ने जब ‘आखिरी तिलिस्म’ तोड़कर पहली बार आईसीसी खिताब जीता तो दुनिया भर से तारीफों का सिलसिला शुरू हो गया। विश्व क्रिकेट के ‘भद्रजन’ न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत पर मिली जीत के बाद क्रिकेट जगत से जमकर सराहना मिल रही है। रोस टेलर और केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड को फाइनल में आठ विकेट से जीत दिलाई । विश्व कप 2015 और 2019 फाइनल हारने के बाद हर किसी की पसंदीदा टीम ने आखिरकार अंतिम तिलिस्म तोड़ डाला । ‘
स्टफ डॉट कॉम डॉट न्यूजीलैंड’ ने लिखा ,‘‘विश्व क्रिकेट के भद्र पुरूष अव्वल भी आ सकते हैं ।’’ इसने कहा ,‘‘ अभी तक हर किसी की दूसरी पसंदीदा क्रिकेट टीम और विश्व क्रिकेट के भद्र पुरूष न्यूजीलैंड करीब पहुंचकर चूक जाती थी। ’’ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी इससे सहमति जताई ।
राजा ने लिखा ,‘‘ अच्छे लोगों के साथ अच्छा होता है । बधाई केन विलियमसन ।’’ गंभीर ने ट्वीट किया ,‘‘ अच्छे लोग हमेशा आखिरी नहीं रहते। नंबर एक टेस्ट टीम न्यूजीलैंड को बधाई।’’ न्यूजीलैंड इस समय टेस्ट और वनडे में नंबर वन और टी20 में तीसरे नंबर की टीम है।
न्यूजीलैंड के ‘कैप्टन कूल’ विलियमसन के चाहने वालों की दुनिया में कमी नहीं है । ‘द गार्डियन’ ने कहा ,‘‘ न्यूजीलैंड को पूरे दिल से , अभिमान के बिना और सामूहिक रूप से अच्छा क्रिकेट खेलने का फल मिला । एक महान क्रिकेट देश के लिये महान पल।’’
बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने लिखा ,‘‘ क्या शानदार खबर के साथ दिन की शुरूआत । केन और पूरी टीम को बधाई । इस टीम पर गर्व है जिसने भारत जैसी मजबूत टीम को हराया ।’’ वहीं स्कॉट स्टायरिस ने लिखा ,‘‘ शानदार प्रदर्शन न्यूजीलैंड । एक बेहतरीन टीम को हराकर चैम्पियन बने । क्या उपलब्धि है ।’’
भारत के चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा ,‘‘ बधाई न्यूजीलैंड। आप बेहतर टीम थे । टीम इंडिया अपने प्रदर्शन से निराश होगी । मैने कहा था कि पहले दस ओवर अहम होंगे और भारत ने दस गेंद के भीतर कोहली और पुजारा के विकेट गंवा दिये । इससे टीम पर दबाव बना।’’
वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा,‘‘ भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेल सके लेकिन अपने प्रदर्शन पर टीम को गर्व होना चाहिये ।’’ वीरेंद्र सहवाग ने लिखा ,‘‘ दो साल पहले इसी देश में विश्व कप से वंचित रहे लेकिन अब विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में शानदार जीत । बधाई न्यूजीलैंड । जीत के हकदार । केन और रोस टेलर के लिये खुश हूं। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!