कोटद्वार-पौड़ी

दिव्यांगजनों के वैक्सीनेशन के लिए हर ब्लॉक में बनाये दो सेंटर

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण द्वारा जनपद के दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों को विशेष वैक्सीनेशन कैंप आयोजन कर लाभार्थी को कोविड -19 का टीकाकरण किया जा रहा है। दिव्यांगजनों के वैक्सीनेशन के लिए हर ब्लॉक में दो-दो टीकाकरण केंद्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाये गये है। शुक्रवार को खिर्सू विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम सभा चमराडा में विशेष वैक्सीनेशन कैंप के शुभारंभ अवसर पर चमराडा में 7 दिव्यांग तथा 21 वृद्धजनों का कोविड-19 का टीका लगाया गया। जबकि शनिवार को ग्राम सभा सरना में 78 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिनमें दिव्यांग एवं वृद्धजन भी शामिल थे। इस दौरान वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अलावा रेखीय विभाग द्वारा सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन 14567 के बारे में जन जागरूक किया गया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन पर जनपद के दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों का टीकाकरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जनपद के 18 वर्ष से अधिक दिव्यांगजन के वैक्सीनेशन के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा द्वारा समस्त 15 विकासखंडों में 2-2 स्थलों को चयन सूची उपलब्ध कराई गई है। जिनमें विशेष वैक्सीनेशन कैंप के तहत लाभार्थी का टीकाकरण किया जाना है। विकासखंड थलीसैण में ब्लाक परिसर थलीसैण, पैठाणी, विकासखंड कल्जीखाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्जीखाल एवं प्राथमिक विद्यालय अगरोड़ा, कोट ब्लॉक में खोलाचैरी, बेतालधार, एकेश्वर ब्लॉक में ब्लाक परिसर एकेश्वर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटीसैण, विकासखंड पाबौ में सीकू, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाबौ, जयहरीखाल ब्लॉक में सेंधीखाल, दुधारखाल, द्वारीखाल में डाडामंडी व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चैलूसैण, नैनीडाडा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नैनीडांडा व धुमाकोट, दुगड्डा में पौखाल व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुगड्डा, पौड़ी ब्लाक आफिस पौड़ी, पोखडा में देवराजखाल व कोला, बीरोंखाल में बैजरों व बीरोंखाल, खिर्सू में पंचायत भवन चमराडा व राईका चैरीखाल, यमकेश्वर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मणझूला और भृगुखाल जबकि रिखणीखाल में चुरानी (सिद्धखाल) व कोटडीसैण आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से संपादन हेतु समस्त सहायक समाज कल्याण अधिकारी को दिशा निर्देश दिये गये है। कोई भी दिव्यांगजन वैक्सीनेशन हेतु सुविधा से वंचित न रहे इस बात को गम्भीरता से लिया जाय। वैक्सीनेंशन/जन जागरूकता कार्यक्रम में फार्मासिस्ट प्रदीप रावत, एएनएम विधि भंडारी, आशा कार्यकत्री सुनीता, आशा फेसलिटेटर संगीता पांडे, सीनियर सिटीजन हेल्प लाइन से हिमानी कंडारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!