वन विभाग की टीम ने सांप का रेसक्यू कर जंगल में छोड़ा
नई टिहरी।नगर के बौराड़ी स्टेडियम के निकट डा. प्रदीप के घर से वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने सांप पकड़कर परिवार को राहत दी। रेस्क्यू टीम लंबे समय से नगर व आस-पास के क्षेत्रों में सांपों को पकड़कर लोगों को सुरक्षा प्रदान कर रही है। वन विभाग की रेस्क्यू टीम लीडर लक्ष्मण सिंह सजवाण ने बताया कि सुबह के वक्त उन्हें सूचना मिली की बौराड़ी में डा. प्रदीप के घर सांप घुस गया है। जिससे घर में अफरा-तफरी मच गई है। सूचना पर टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सांप पकड़ने का रेस्क्यू शुरू किया। आधा घंटे में सांप को पकड़कर वन कर्मियों ने जंगल में छोड़ा। वन कर्मी लक्ष्मण सिंह सजवाण काफी लंबे समय से सांपों को पकड़कर लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का काम कर रहे हैं। लेकिन अभी तक इस कार्य के लिए कोई प्रोत्साहन इन कर्मचारियों को नहीं मिला है। वन कर्मियों में लक्ष्मण सजवाण व रमेश थपलियाल का कहना है कि रेस्क्यू टीम को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।