संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के किशनपुरी निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। राजकीय बेस अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
कलालघाटी पुलिस चौकी प्रभारी विकसित पंवार ने बताया कि किशनपुरी निवासी 30 वषीय सुमन पत्नी वीरेंद्र की तबीयत बुधवार सुबह करीब चार बजे खराब हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए राजकीय बेस अस्पताल लेकर आये। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चौकी प्रभारी विकसित पंवार ने परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि सुमन का पति वीरेंद्र भारतीय सेना में सेवारत है। 1 महिने पहले वह छुट्टी आया था। सुमन के दो बच्चे है। पुलिस को परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह 4 बजे सुमन की तबीयत अचानक खराब हो गई। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन उठे तो उसे अस्पताल लेकर आये। जहां उसकी मौत हो गई। चौकी प्रभारी विकसित पंवार ने बताया कि मृतका के शव का पंचायतनामा तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुर्पद कर दिया है। प्रथम दृष्टया महिला की मौत किसी विषाक्त पदार्थ के सेवन से हुई होगी। मौत के स्पष्ट कारण के बारे में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है।